Type Here to Get Search Results !

मंत्री जी के लिए बहुत फोन आते हैं, तो साइबर अटैक से कैसे बचें?

मंत्री स्टाफ के प्रबंधन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण की प्रशासन अकादमी में शुरूआत

भोपाल। सर, मंत्री जी के लिए बहुत फोन आते हैं, तो साइबर अटैक से कैसे बचें?...मोबाइल पंर कई तरह के मैसेज आते हैं, जिनका जवाब देना जरूरी होता है, ऐसे में कौन सा फर्जी है, कैसे पहचाने, कैसे बचें? इस तरह के सवाल सोमवार से प्रशासन अकादमी में शुरू हुए पांच दिवसीय ‘कार्यालयीन प्रबंधन एवं स्वयं का प्रबंधन’ विषय पर प्रशिक्षण के दौरान मंत्रियों के निज सचिव और निज सहायकों ने किए। यह प्रशिक्षण 15 जुलाई तक चलेगा, जिसमें आॅफिस मैनेजमेंट से लेकर सेल्फ मैनेजमेंट के टिप्स प्रशिक्षक देंगे। पहले दिन दीप प्रज्जवलन से शुरूआत हुई। पहले दिन के ट्रेनर प्रशासन अकादमी के संयुक्त संचालक डीके श्रीवास्तव, आईएएस नंद कुमारम, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी डब्ल्यूआरडी पीके उपमन्यु और साइबन सेल के एडीशनल एसपी वैभव श्रीवास्तव थे। 

प्रशिक्षण में शामिल होने वाले

नाम संबंधित विभाग/मंत्री

अशोक डहारे निज सचिव, वित्त मंत्री

छगनलाल रावत निज सचिव, उद्योग मंत्री

एसडी हरोडेÞ निज सचिव, कृषि मंत्री

ब्रजेंद्रप्रसाद द्विवेदी निज सचिव, खाद्य मंत्री

पुरुषोत्तम नामदेव निज सचिव, संस्कृति मंत्री

आरपी राय निज सचिव, नगरीय विकास

सुरेंद्र श्रीवास्तव निज सचिव, पंचायत मंत्री

आशीष चेके निज सचिव, पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री

राकेश शर्मा निज सहायक, नगरीय विकास राज्यमंत्री

अभय शर्मा निज सहायक, स्वास्थ्य मंत्री

राकेश मिश्र निज सहायक, जलसंसाधन मंत्री

संजय सिंह निज सहायक, ऊर्जा मंत्री

अजय सक्सेना निज सहायक, खाद्य मंत्री

सुनील मिश्रा निज सहायक, उद्योग मंत्री

एनके प्रजापति निज सहायक, पीडब्ल्यूडी मंत्री

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.