खड़े ट्राले में कार घुसी तीन की मौत 6 घायल
आष्टा। शुक्रवार को दोपहर में भोपाल इंदौर एक्सप्रेस हाईवे पर एक सड़क हादसा हो गया जिसमें तीन की मौत हो गई वही लगभग 6 लोग घायल हो गए। दुर्घटना भोपाल इंदौर हाईवे पर इंदौर से अहमदाबाद गुजरात के कुछ श्रद्धालु कुबेर धाम सीहोर के दर्शन करने जा रहे थे तभी जावर थाना अंतर्गत सोल रिट्रीट के सामने खड़े ट्राले में कार घुस गई जिसमें 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं लगभग 6 लोग घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जावर पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची और अन्य लोगों के सहयोग से मृतकों एवं घायलों को आष्टा के सिविल अस्पताल भेजा गया सभी घायलों को सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पांच गंभीर घायलों को रेफर किया गया। दुर्घटना के बारे में जावर थाना प्रभारी मदन ने बताया कि यह सभी अहमदाबाद गुजरात के रहने वाले हैं इंदौर में शादी में आए थे आज यह सभी इंदौर से कुबेश्वर धाम की ओर जा रहे थे यात्रियों की महिंद्रा क्यूबी कार gj 07 da 9661 रिसोर्ट के पास इंदौर भोपाल हाईवे पर ट्रेलर क्रमांक mh 04 fu 3329 में पीछे से टकरा गई। जिसमें कल्पना बाई उम्र 48 साल निवासी एयरपोर्ट रोड इंदौर, नल्लू बेन पत्नी ओमकार भाई 62 निवासी अहमदाबाद गुजरात, रेखाबेन पत्नी स्वर्गीय पहलाद देशमुख उम्र 70 साल निवासी बिजलपुर इंदौर की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। दुर्घटना में 6 अन्य घायल हुए हैं जिनके नाम हेमलता बेन पत्नी हितेश भाई 48 साल निवासी कपासीपुर खंभात गुजरात ,जिग्नेश पिता गुनावत लाल शर्मा उम्र 35 साल चालक, दिनास दीवान पिता जिग्नेश शर्मा उम्र 5 साल, जैमिनी पत्नी सुधाकर उम्र 59 साल, दीपिका पत्नी जिग्नेश उम्र 30 साल, योगिनी पत्नी संदीप व्यास उम्र 21 साल निवासी अहमदाबाद गुजरात घायल हुए हैं जिन्हें जावर पुलिस स्टाफ द्वारा तत्काल हंड्रेड डायल डोडी वाहन एवं 108 की मदद से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया।