मुंबई। जितेंद्र ज्ञानचंदानी ने हाल ही में 'जनहित में जारी' के राइटर राज शांडिल्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जितेंद्र ने राज पर उनकी फिल्म की स्क्रिप्ट चोरी करने का आरोप लगाया है। एक मीडिया इंटरव्यू में राज ने इन सारे आरोपों को खारिज करते हुए बकवास बताया है।
जितेंद्र ने बताया कि उन्होंने कंडोम प्यार की पहली शर्त फिल्म की कहानी अपने को-राइटर के गौतम शॉ के साथ मिलकर लिखी थी। जितेंद्र का कहना है कि उन्होंने अपनी स्टोरी को 2019 में स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन में रजिस्टर भी करवाया था।
जितेंद्र ने कहा, "गौतम ने स्टोरी की स्क्रिप्ट को 2017 में अपने नाम पर रजिस्टर कराया था। मुझे एक डायरेक्टर की तरफ से इस कहानी को थोड़ा सुधारने के लिए कॉल आया। डायरेक्टर को मेरी कहानी पसंद आई और 2019 में मुझे और गौतम को साथ काम करने के लिए बुलाया था। हमने अक्टूबर 2019 में दोनों के नाम पर रजिस्टर करवाई थी। गौतम ने जून 2020 में राज को स्टोरी दिखाई, जिसके बाद नवंबर 2020 में शांडिल्य ने जनहित में जारी फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी थी।"