मुंबई। राखी सावंत बिजनेसमैन आदिल खान दुरानी को डेट कर रही हैं। दोनों को साथ में अक्सर स्पॉट किया जाता है। हाल ही में राखी ने बताया कि आदिल दुबई में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान कर रहे हैं। साथ ही राखी ने कहा, मुंबई में प्रॉपर्टी के रेट दुबई से ज्यादा हैं।
मीडिया इंटरेक्शन में राखी ने बताया, "पहले हमने एक अपार्टमेंट खरीदा, अब आदिल 10 अपार्टमेंट्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं। क्योंकि दुबई में बहुत सस्ते फ्लैट्स हैं, मतलब यहां तीन फ्लैट्स लेंगे तो वो दुबई के 10 फ्लैट्स के बराबर हैं। अगर कोई खरीदना चाहता है तो मुझे कॉन्टैक्ट कर सकता है।"
राखी, आदिल के साथ उनकी फैमिली से मिलने मई में दुबई गई थीं। राखी ने बताया था कि आदिल ने उन्हें BMW कार गिफ्ट की है। मीडिया इंटरव्यू में राखी ने कहा था, "आदिल ने दुबई में मेरे नाम पर एक घर लिया है। उसके दूसरे दिन उन्होंने मुझे BMW कार गिफ्ट की है। लेकिन उसका प्यार ही मेरे लिए किसी खजाने से कम नहीं है। उसका प्यार सच्चा है और वो मेरे लिए लॉयल भी है। आदिल मुझे लेकर काफी सीरियस है, कौन लड़का इतनी जल्दी किसी को अपनी फैमिली से मिलवाता है?"