Type Here to Get Search Results !

भक्ति भाव में डूबे भक्त जगह-जगह किया गया रथ यात्रा का स्वागत

बेगमगंज। नगर में परंपरागत रूप से निकाली जाने वाली जगदीश स्वामी की रथ यात्रा जगदीश मंदिर माला फाटक से धार्मिक सेवा संघ के तत्वाधान में हर्षोल्लास के साथ निकाली गई। जगदीश स्वामी अपने मंदिर से भाई बलराम एवं बहन सुभद्रा के साथ रथ में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले। संत और भक्त जनों सहित चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी झूम-झूमकर उनकी जय जयकार करते हुए नजर आए और रथ को रस्सी से खींचते हुए दिखाई दिए। महिला पुरुष भजन मंडलियां ढोल, मजीरा, झांझर आदि के साथ भजनों की प्रस्तुति दे रहे थी। वहीं महिलाएं रथ के पीछे-पीछे गीत गाती चल रहीं थीं।

वर्षा की रिमझिम फुहारें के बीच अखाड़ों के युवा डीजे की धुन एवं ढोलकों की थाप पर लेझमें बजाते व नाचते-गाते चल रहे थे। बुंदेलखंड की मशहूर रमतूला पार्टी ने जगह-जगह अपनी कला के रंग बिखेरे तो लोग कौतूहल वश देखते नजर आए। रथ यात्रा जगदीश मंदिर से शुरू होकर माला फाटक, बजरिया, किला, कबीट चौराहा, गांधी बाजार पुराना स्टैंड, सागर रोड से नया बस स्टैंड होती हुई दशहरा मैदान पहुंची। करीब 15 फीट ऊंचे सुन्दर रथ पर भगवान विराजमान थे। जिनके दर्शन करने और रथ को खीचने के लिए लोगों में होड़ लगी रही। भगवान की झलक पाने के लिए लोग घंटों सड़क के किनारे, भवनों पर खड़े रहे। कई स्थानों पर पुष्प वर्षा की गई वही लोगों द्वारा रथ यात्रा में शामिल लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई जहां उमस से परेशान लोग अपनी प्यास बुझाते नजर आए। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने के बावजूद लोग अपने-अपने पंचायतों में मतदान करने के बाद रथ यात्रा में शामिल होने के लिए श्रद्धा के साथ आते नजर आए।

जगन्नाथ का भात जगत पसारे हाथ भात पाने के लिए लोग हाथ पसारते दिखे।

रथ यात्रा में बड़े पैमाने पर  प्रसाद के रूप में भात का वितरण किया गया। जिसे प्राप्त करने के लिए महिला-पुरुष बच्चे श्रद्धा से हाथ पसारते नजर आए। रथ यात्रा में बड़ी मात्रा में श्रद्धालु उपस्थित थे। वही प्रशासनिक अधिकारियों को चुनाव कराने के साथ-साथ रथयात्रा की व्यवस्थाएं देखना भी किसी चुनौती से कम नहीं रहा। रथ यात्रा रात्रि विश्राम के बाद आज उनकी वापसी होगी और  जगदीश स्वामी अपने मंदिर में भाई बलराम एवं बहन सुभद्रा के साथ पुनः प्रवेश करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.