Type Here to Get Search Results !

तेज बारिश में नाले बहा अयान, 6 घंटे रेस्क्यू के बाद 3 किलोमीटर दूर नाले से मिला शव

इंदौर। राउ थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक 16 साल के लड़के की नाले में बह जाने से मौत हो गई। मौके पर पहुंचे राहत दल ने 6 घंटे रेस्क्यू अभियान चलाकर  बालक का शव 3 किलो मीटर से खोज निकाला। हादसे की खबर लगने के बाद से ही मृतक का परिवार बालक की सलामती की दुआ कर रहा था। शव देखकर पूरा परिवार गमगीन है।   

राऊ टीआई नरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि मंगलवार दोपहर 1 बजे तेज बारिश हुई थी। पांचाल इलेक्ट्रॉनिक्स के पीछे एक नाली खुली हुई थी। 16 वर्षीय अयान पिता शहनाज निवासी हम्मालपुरा महू वहां से गुजर रहा था। बारिश के कारण वह किनारे पर खड़ा हो गया। इस दौरान तेज बहाव में एक पॉलीथिन बहते हुए आई, जिसे उठाने के लिए अयान नीचे झुका। पैर फिसलने से वह तेज बहाव में बह गया और नाली के भीतर चला गया। रघुवंशी ने बताया लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो हम मौके पर पहुंचे। बच्चे को बचाने के लिए एसडीआरएफ और नगर निगम की टीम के साथ लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरशेन चलाया गया। बच्चे के अंडर ग्राउंड नाले में फंसे होने की वजह से उसे चार जगह से तोड़ा गया। इसके बाद टीम नाले में उतरी और करीब तीन किमी दूर बच्चे का शव मिला है। मृतक अयान राऊ में एक साइकिल दुकान पर काम करता था।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.