बेगमगंज। उप जेल में हत्या के मामले में निरोध एक बंदे ने अपने भाई से मुलाकात के बाद दीवार से सिर मार कर खुद को लहूलुहान कर लिया जिसे सिविल अस्पताल उपचार के लिए लाया गया डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिहोरा खुर्द गैरतगंज थाना निवासी शिवराज गुर्जर एवं उसका भाई राघव गुर्जर बेगमगंज उप जेल में 302 के अपराध में बंद है। सोमवार को उसका भाई उमाशंकर गुर्जर मुलाकात के लिए आया हुआ था ऐसी और गवाहों को लेकर मुलाकात पर आए भाई से चर्चा उपरांत शिवराज गुर्जर उम्र 45 वर्ष पूछें परेशान सा दिखाई दिया और उसने अंदर जाकर उप जेल के ही बाथरूम में जश अपना सिर दीवार से कई बार जोर से मारा जिससे उसका सिर फट गया और खून निकलने लगा, जेल प्रहरी यों ने जब देखा तो उसे तत्काल सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है ।