मुंबई। संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर, करण जौहर की फिल्म बेधड़क से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। अब खबरें आ रही हैं कि मेकर्स ने फिल्म को अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन कर दिया है। इस साल के शुरुआत में प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की गई थी। साथ ही फिल्म का फर्स्ट पोस्टर भी रिलीज किया गया था, जिसमें शनाया के साथ लक्ष्य लालवानी और गुरफतेह पीरजादा भी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'बेधड़क' डिब्बाबंद हो गई है या फिर इसे अनिश्चितकाल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। मार्च में फिल्म की अनाउंसमेंट करने के बाद से मेकर्स ने इसके बारे में कोई अपडेट शेयर नहीं की है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आया है। अगर ये खबर सच होती है तो ये फिल्म भी 'दोस्ताना 2' की तरह बीच में ही अटकी रह जाएगी।
शनाया कपूर अपनी कजिन सिस्टर जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था। इसके बाद से ही लोगों ने उनके बॉलीवुड डेब्यू के कयास लगाने शुरू कर दिए थे। प्रोजेक्ट अनाउंसमेंट के बाद शनाया ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर कर लिखा था, "शशांक खेतान की निर्देशित फिल्म बेधड़क के साथ धर्मा फैमिली में शामिल होने के लिए मैं बहुत आभारी हूं। मैं इंडस्ट्री में अपना सफर शुरू करने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं। मुझे आप सबके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है।"