बेगमगंज। फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा श्याम नगर मैं फ्री हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया जिसमे नगर के नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाकत उनकी शुगर की जांच , वजन की जांच , बीपी की जांच , एनीमिया की जांच एवं दर्द और कमजोरी की दवाइयां निशुल्क प्रदान की गई इस दौरान बैंक के सी एस आर विभाग से शिवम विजयवर्गीय ब्रांच मैनेजर सतेन्द्र कुर्मी एवं डॉक्टर एन एस मेहरा मौजूद थे कार्यक्रम आयोजित कराने में महेशचंद्र साहु का भी सहयोग प्राप्त हुआ जिसमे 150 से भी ज्यादा लोगो परीक्षण कर दवाईया दी गई।
![]() |
निशुल्क मेडिकल कैंप |