एसपीएम के समीप भारी भरकम पेड के गिरने से बगुलो के घोसले जमीन पर आ गिरे जिसमे से बच्चे निकल भागे
पेड गिरते ही घोसलो से फडफडाकर बाहर निकले बगुलो के बच्चे
नर्मदापुरम्। सामान्य वन मंडल के डीएफओ डी के वासनिक के दिशा निर्देशन मे एव एसडीओ शिवकुमार अवस्थी के मार्गदर्शन में आज वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने रसूलिया के एसपीएम गेट नं 7 के समीप पेड गिरने पर घोसलो से निकले बगुलो के 100 के करीबन बच्चो का रेस्क्यू कर जान बचाई। इस दौरान नपा नगर पालिका सीएमओ विनोद शुक्ला भी मौजूद रहे।तत्सबंध मे सामान्य वन मंडल के एसडीओ शिवकुमार अवस्थी ने बताया कि रसूलिया के समीप कोई पेड नीचे गिर गया था।जिसमे बगुलो के अनेक घोंसले थे ।पेड गिरने पर नगरपालिका की टीम पेड को अलग करने पहुंची तो इस दौरान वहा पर घोंसले से निकल रहे बगुलो के बच्चो को देखकर दंग रह गयी।तत्काल वन विभाग को सूचना दी ।सूचना मिलते ही वन विभाग के एसडीओ शिवकुमार अवस्थी रेस्क्यू टीम प्रभारी श्री सुलेखिया,और टीम सहित मौके पर पहुचे।टीम ने घोसलो के अंदर एव बाहर निकले छोटे बडे लगभग 100 बच्चो को रेस्क्यू कर नर्मदापुरम् के हर्बल पार्क मे कमलकुंड के पास छोडा।एव कुछ बच्चो को कमल कुंड के समीप बने एक कमरे मे रखा गया।वन विभाग के एसडीओ शिवकुमार अवस्थी ने बताया कि बच्चो के लिये पशु चिकित्सक डाॅ अग्रवाल की सलाह अनुसार दवाई लाकर उन्हे खाने के साथ दी गई, एव बगुलो के बच्चो के लिये भोजन व्यवस्था भी की गई है। साथ इनकी देखरेख एव जानमाल की सुरक्षा के लिए हर्बल पार्क के सबंधित कर्मचारी को कहा गया है।