मुंबई। साउथ के सुपरस्टार यश की पॉपुलर फिल्म KGF सीरीज में लीड रोल में नजर आए एक्टर बीएस अविनाश का कार एक्सीडेंट हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अविनाश का एक्सीडेंट बुधवार सुबह बेंगलुरु में हुआ। बताया जा रहा है कि अविनाश मर्सिडीज बेंज चला रहे थे और उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हालांकि, अविनाश को इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें नहीं आईं हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अविनाश 'अनिल कुंबले सर्कल' के पास से जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और कब्बन पार्क पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मॉर्निंग वॉल्क पर निकले लोगों ने अविनाश के बचाव में आए और उन्हें कार से बाहर निकाला। रिपोर्ट्स की मानें तो अविनाश मॉर्निंग वर्कआउट के लिए जिम जा रहे थे। एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर भी फैंस को जानकारी इस हादसे की जानकारी दी है।