Type Here to Get Search Results !

अंधी गति से दौड़ रही कार ने बाइक सवार को रौंदा सही उपचार नहीं मिलने से घायल हुआ मोहताज

बेगमगंज। लोग भले ही साइड से चल रहे हो लेकिन अंधी गति से दौड़ रहे वाहन चालक उन्हें साइड से भी चलने नहीं देते ऐसे ही एक बाइक सवार को कार चालक ने बुरी तरह रौंद दिया और कार छोड़कर भाग गया टक्कर इतनी तेज थी कि युवक के दोनों कांधे एक हाथ और एक पैर में फैक्चर हो गया और दूसरे पैर की जांग बुरी तरह फट गई तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया लेकिन वहां भी कोई  देख रेख नहीं होने से वापस घर भेज दिया गया है जिसकी वजह से वह लाचारी के दिन गुजार रहा है आज तक कार चालक को पुलिस द्वारा पकड़ा नहीं गया है।

एक्सीडेंट के बाद व्यवस्था की जिंदगी गुजार रहा जितेंद्र शाक्या

32 वर्षीय जितेंद्र शाक्या ने बताया कि वह गैरतगंज से बेगमगंज आ रहा था कि रास्ते में कार क्रमांक एमपी 04 सीक्यू 8608 द्वारा राग साइट घुसकर जोरदार टक्कर मार दी गई जिससे वह बेहोश हो गया अस्पताल में जब होश आया तो उसके दोनों कांधे एक हाथ एक पैर में फैक्चर था दूसरे पैर की जांघ में लंबा चौड़ा घाव था जिला चिकित्सालय में 2 दिन भर्ती करने के बाद उसे वापस बेगमगंज भेज दिया गया सही उपचार नहीं मिल पाने के कारण विववता की जिंदगी गुजार रहे जितेन्द्र शाक्या का कहना है कि कार चालक मुन्नालाल पंथी सेमरकला चांदवड भोपाल निवासी है उसे शीघ्र हिरासत में लिया जा कर कार्रवाई की जाए और उसे समुचित उपचार दिलाया जाए इस तरह का आवेदन उसने कलेक्टर रायसेन को भेजा है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.