नाली निकासी ना होने से वार्ड वासियों के घर में घुसा पानी
वार्ड वासी हो रहे हैं परेशान पहले भी सीएम हेल्पलाइन एवं ज्ञापनो के माध्यम से अवगत कराया गया
नर्मदापुरम्/ सिवनीमालवा। की उपनगरी बानापुरा मैं वार्ड क्रमांक दो सरदार कॉलोनी ( पाठक कालोनी) के वार्ड वासियों को नाली निकासी ना होने के कारण उनके घरों में पानी भरा गया है चंद घंटों की बरसात में ही वार्ड वासियों के घर में पानी घुस गया है जिसके कारण वार्ड वासी बहुत ही परेशान है वार्ड वासियों का कहना है कि हमने ज्ञापन एवं सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है लेकिन नगर पालिका सिवनी मालवा के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है और वार्ड नंबर 2 सरदार कॉलोनी( पाठक कालोनी) को अवैध कॉलोनी घोषित करके वार्ड के शासन प्रशासन की व्यवस्थाओं से वंचित रखा गया है शासन प्रशासन की मूलभूत कोई भी सुविधा वार्ड वासियों को नहीं मिल रही है नाली निकासी ना होने के कारण बरसात का गंदा पानी घरों में घुस रहा है जिसके कारण कीड़े मकोड़े एवं जानलेवा जंतु घर के अंदर आते हैं जिससे बच्चे एवं बुजुर्गों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है गंदा पानी घर में घुसने के कारण महंगे बोरिंग एवं मकानों की दीवारों पर सीडन आ जाने के कारण मकान खराब हो रहे हैं लेकिन नगर पालिका एवं शासन प्रशासन का इस ओर कोई भी ध्यान नहीं है नगर पालिका को कई बार ज्ञापन देने के बावजूद भी नाली निकासी नहीं की जा रही है एवं अवैध कॉलोनी बताकर लीपापोती की जा रही है जिससे वार्ड वासी बहुत ही परेशान हो रहे हैं।