भोपाल। राज्य निर्वाचन आयोग में राज्य स्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) की बैठक हुई। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग और राज्य स्तरीय एमसीएमसी के अध्यक्ष श्री राकेश सिंह ने बताया कि पेड न्यूज के संबंध में जिला स्तरीय एमसीएमसी द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
श्री सिंह ने कहा कि राज्य स्तरीय एमसीएमसी के संज्ञान में कोई भी प्रकरण आने पर उस पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी। अवर सचिव श्री प्रदीप शुक्ला ने एमसीएमसी के कर्त्तव्यों के बारे में जानकारी दी। उप सचिव श्री अरूण परमार, एमसीएमसी के सदस्य श्री विजयदत्त श्रीधर, श्री गिरीश उपाध्याय, श्री राजेश जैन और श्री अतुल खरे संयुक्त संचालक जनसंपर्क उपस्थित थे।