बेगमगंज। थाना सुल्तानगंज अंतर्गत ग्राम मझगवां सानी में पिता-पुत्र ने अपने ही सगे संबंधी पर प्राणघातक हमला कर दिया मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है। घायल हुए व्यक्ति को परिजन सुलतानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां से उन्हें बेगमगंज रेफर किया गया सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था को देखते हुए रायसेन रेफर कर दिया है। युवक पर हमला करने वाले कोई और नहीं बल्कि उसके सजे चाचा और उनका बेटा है।
घायल पप्पू |
प्राप्त जानकारी के अनुसार पप्पू पुत्र हरिराम और उनके चाचा राजेश पुत्र मुल्लू और उनके बेटे कंछेदी पुत्र राजेश से कई दिनों से जमीन का विवाद चला आ रहा है। देर शाम जमीनी विवाद पर से बातचीत इतनी बड़ी की कंछेदी और राजेश ने पप्पू के ऊपर हथियारों से प्राणघातक हमला कर दिया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और हाथ के पंजे में गहरे घाव फैक्चर होने से प्राथमिक उपचार के बाद रायसेन रेफर किया गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।