बेगमगंज। पवित्र हज यात्रा पर शहर से चार लोगों का चयन हुआ था जिसमें से दो पूर्व में जा चुके हैं सोमवार को पति पत्नी हदाईपुर से आज भोपाल के लिए रवाना हुए वहां से वह मुंबई होते हुए हज यात्रा पर उड़ान भरेंगे। नगर के हदाईपुर निवासी सखावत अली पत्नी नसीम बी के साथ हज यात्रा के लिए रवाना हुए तो लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया और नगर के बाहर तक उन्हें विदा करने के लिए गए।
हज यात्रा पर जाने वाले सखावत अली का स्वागत करते हुए लोग |
कोरोना काल के कारण 2 वर्षों से लोग हज यात्रा पर नहीं जा पा रहे थे इस बार 4 लोगों के नंबर आने पर लोगों में काफी उत्साह दिखा और सफर की कामयाबी की दुआओं के साथ हाजियों को रवाना किया गया।