भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कश्मीर के बारामुला में पदस्थ छिंदवाड़ा के रोहनाकला के लाल, शहीद श्री भारत यदुवंशी के निवास पर पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजन को ढाँढस बंधाया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि शहीद का परिवार अब हमारा परिवार है। दु:ख की इस घड़ी में हम सब शहीद परिवार के साथ हैं। माँ भारती की सेवा के लिए जिन्होंने अपनी जिंदगी दे दी, ऐसे परिवार का ध्यान रखना हमारा परम कर्त्तव्य है। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय से भी चर्चा करूँगा और राज्य सरकार हर संभव सहायता करेगी ही। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहीद के माता-पिता तथा शहीद की पत्नी से मिल कर संवेदना व्यक्त की और बेटियों के सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया।