नई दिल्ली। पश्चिमविहार स्थित राजकीय सह शिक्षा विद्यालय में चल रहें छह दिल्ली एनसीसी बटालियन के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में चार सौ से अधिक कैडेटों ने हिस्सा लिया है। शिविर के दौरान कैम्प कमांडर ले.कर्नल मुकेश कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए अग्निपथ योजना के बारे में गहनता से जानकारी दी और युवाओं को अग्निपथ के फ़ायदे बताते हुए कर्नल मुकेश ने कहा भारतीय सेना देश का गौरव है जो पैसे के लिए नही ब्लिक देश भक्ति के लिए अपनी पहचान को कायम रखता है। जिसमें युवा बड़ी लग्न और जोश के साथ सेना में भर्ती होने का हुनर रखतें है युवाओं को सेना में और अधिक संख्या में जाने का मौका मिलेगा साथ ही अनुशासन और सैन्य प्रशिक्षण से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाएंगे व कम उम्र में भी अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाते हुए अपने कल के सपने को पूरा करेंगे । कर्नल मुकेश ने युवाओं से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अग्निपथ योजना का युवा लाभ उठाएं।
शिविर में विभिन प्रतियोगिताओं का हुवा आयोजन
दस दिवसीय शिविर में जूनियर और सीनियर कैडेटों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई जिसमें बॉलीबॉल,हैंडबॉल,खो-खो,फायरिंग,बेस्ट कैडेट,सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि में अव्वल रहें कैडेटों को कैम्प कमांडर ने पदक पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर सूबेदार मेजर फतेह सिंह,सूबेदार श्रीनिवास, सूबेदार प्रमोद, सूबेदार बाबूलाल,सूबेदार उमेश्वर एनसीसी ऑफिसर कैप्टन देवेंद्र सिंह हुड्डा,ले.विकाश राणा,कर्मवीर राणा,आदि लोग उपस्थित रहें।