बेगमगंज। प्रदेश में बेरोजगारी इतनी अधिक है कि लोग मीलों का सफर तय करके मजदूरी करने दूसरे इलाकों में जाते हैं ऐसे ही बंडा के पास बड़ौदा गांव निवासी बेगमगंज के पास सेमरा बालाजी में मजदूरी करता है दो माह पहले ही उसकी शादी हुई थी खेत पर काम कर रहा था कुएं में पानी भरने के लिए उतरा और पैर फिसलने से कुएं में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है कि हाथों की मेहंदी भी छूटने ना पाई थी और उसका पति उससे बिछड़ गया।
मरचुरी भवन शव को ले जाते हुए |
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृजेश आदिवासी उम्र 23 वर्ष बंडा के पास बड़ौदा गांव का निवासी है जो सेमरा गांव में हरवाई का काम किया करता है दोपहर में खेत पर काम कर रहा था भोजन करने के बाद वह कुएं में पानी भरने के लिए गया कुए के पाट पर उसका मोबाइल और कुछ बर्तन रखे हुए थे। जब वह करीब 20 मिनट तक नहीं लौटा तो वहां लोगों ने जाकर देखा तो पाट पर सामान रखा पाया कुए में उतरने पर वह कुएं में डूबा हुआ मिला तत्काल उसे कुए से बाहर निकाला और सिविल अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया कुए में गिरने से उसके सिर में भी चोट आई है। पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं रही। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।