बेगमगंज। मध्य प्रदेश राज विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर की कार्य योजना 2022 के परिपालन में आज दिनांक 28 जून मंगलवार को सिविल अस्पताल में तहसील विधिक साक्षरता समिति के तत्वधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें न्यायाधीशगण के साथ न्यायालीन कर्मचारी एवं अधिवक्तागण रक्तदान शिविर में भाग लेकर स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे ।
तहसील विधिक साक्षरता समिति के अध्यक्ष अपर सत्र न्यायाधीश केएस शाक्य ने सभी अधिवक्तागणों से रक्तदान शिविर में शामिल होकर रक्तदान किए जाने की अपील की है ।