भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के हेलीकाॅप्टर को खरीदार का इंतजार खत्म हो गया है. 7 साल बाद मध्यप्रदेश के स्टेट हेलीकाॅप्टर बेल 430 वीटी-एमपीएस को भोपाल के एक कबाड़ी नईम रजा ने खरीद लिया है. नईम ने करीब ढाई करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीद लिया है. राज्य सरकार पिछले सात सालों से इस हेलीकाॅप्टर को बेचने के लिए 7 बार टेंडर निकाल चुकी थी. यह हेलीकाॅप्टर 2003 में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। रिपेयर के बाद इसे फिर सेवा में लिया गया, लेकिन 2013 के बाद इसने उड़ान भरना बंद कर दिया था।
2003 में हुआ था दुर्घटनाग्रस्
राज्य सरकार के बेल 430 वीटी-एमपीएस हेलीकाॅप्टर 2003 में उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जब फिल्म गायिका अनुराधा पौडवाल हेलीकाॅप्टर से एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहीं थीं दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राज्य सरकार ने इसका क्लेम करने की कोशिश की, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली. जिसके बाद इसे रिपेयर कराया गया, लेकिन साल 2013 के बाद से इसकी उड़ान लगभग बंद है, क्योंकि इसकी निर्माता कंपनी राॅल्स रायस ने इसके पुर्जों का निर्माण ही बंद कर दिया है. इसके बाद से ही यह बेकार पड़ा है. राज्य सरकार इसे बेचने के लिए 7 बार टेंडर निकाल चुकी थी. खास बात यह है कि यह हेलीकॉप्टर दिग्विजय सिंह के शासनकाल में कांग्रेस सरकार में खरीदा गया था।
सातवीं बार निकाला गया टेंडर
राज्य सरकार का विमानन विभाग साल 2016 से इस हेलीकॉप्टर को बेचने की कोशिश कर रहा है. इस बार भी विभाग ने 7वीं बार इसे बेचने के लिए टेंडर निकाला है. 7 साल पहले विभाग ने इसकी ऑफसेट प्राइज काफी कम रखी थी, लेकिन कम कीमत के वावजूद इसका कोई खरीदार नहीं मिला. जिसके बाद इसकी बेस प्राइज कई बार घटती गई लेकिन नीलामी नहीं हो सकी. इस बार इसकी ऑफसेट प्राइज 2 करोड 24 लाख रखी गई थी. खास बात यह है कि राज्य सरकार ने यह हेलीकॉप्टर 1998 में 33 करोड़ में खरीदा था।