कुएं मे लगी मोटर को सुधारने कुएं मे उतरे युवक की मौत
नर्मदापुरम्। देहात थाने के तहत ग्राम पांजरा कलां में कुएं मे लगी मोटर को सुधारने के लिए कुएं के अंदर गये एक युवक की बिजली करंट लगने से मौत हो गई।वही युवक को बचाने गये एक अन्य वयक्ति के भी घायल होने की खबर है। जिसे गंभीर अवस्था मे पहले जिला अस्पताल और बाद मे एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहा अभी उपचार जारी है।घटना सुबह 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है।सूत्रों की मानें तो एक आदिवासी युवक देवेन्द्र जब कुए मे लगी मोटर सुधारने कुए मे उतरा तो उस समय वह करंट की चपेट मे आ गया उसके चीखने चिल्लाने पर उसको बचाने दौडे उसके चाचा भी करंट की चपेट मे आने से घायल हो गये।बताया जा रहा है कि देवेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई।साथ ही उसके चाचा को घायल अवस्था मे पहले जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया और बाद मे एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहा उनका उपचार जारी है।