टीकमगढ़। जिले से बड़ी घटना सामने आई है जहा एक मां अपनी तीन मासूम बेटियों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है, पारिवारिक विवाद के चलते आत्मघाती कदम उठाया है। पूरा मामला जतारा थाना के ग्राम मुहारा का है। मृतक बच्चियों की उम्र 5 साल, 3 साल और 8 माह है। घटना की सूचना लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला समेत तीनो बच्चों के शव को बाहर निकाला गया। शवों को पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया गया है। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जतारा थाना अंतर्गत आने वाले मुहारा गांव में काशीराम कुशवाहा की पत्नी राम देवी कुशवाहा मंगलवार की रात तीनों बेटियों के साथ लापता हो गई थी रात भर परिजन उसकी खोजबीन करते रहे। बुधवार की सुबह करीब 4:00 बजे घर के पास बने कुएं में देखा तो चारों के सब पानी में तैरते हुए देखे गए इसकी तुरंत सूचना जतारा थाना पुलिस को दी गई। जतारा थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका रामदेवी का मायका चित्रकूट का है माता पिता के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फ़िलहाल चारों के सबों को जतारा स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखा गया है। परिजनों के अनुसार राम देवी के पति काशीराम उसके बड़े भाई कल्लू से बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है मंगलवार को हिस्सा लेकर सामाजिक पंचायत भी बुलाई गई थी दिन भर पंचायत चलने के बाद काशीराम का कल्लू से विवाद हो गया ।रात काशीराम वापस घर लौटा तो पत्नी और तीनों बेटियां घर पर नहीं थे। आनन-फानन में चारों की खोजबीन शुरू कर दी। सुबह करीब 4:00 बजे काशीराम कुए के पास गया, जहां छोटी बेटी विधि 8 माह का शव तैरता दिखा इसके बाद परिजनों ने कुएं से पानी निकाला। जिसमें बेटी दीपा 5 वर्ष और अनुराधा 3 वर्ष के साथ उसकी मां रामदेवी कुशवाहा का शव मिला। सूचना पाकर घटनास्थल पर एसडीओपी दिलीप कुमार पांडे, तहसीलदार दिव्या जैन और थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी एसआई रवि सिंह कुशवाह पहुंचे घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं।