38 पाव प्लेन एवं 1200 किलोंग्राम महुआ लहान जब्त
जब्त सामग्री की कीमत 1 लाख 40 हजार रूपये बताई गई
नर्मदापुरम्/इटारसी। आगामी चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव, जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में औद्योगिक क्षेत्र के सब इंस्पेक्टर आर. एस. राठौर और उनकी टीम द्वारा होटल खुशी एवं यादव ढाबा सनखेड़ा पर दबिश दी गई। इस दौरान आरोपी बसंत मेहरा एवं गोविंद पवार को मौके पर गिरफ्तार कर 20 पाव प्लेन बरामद किए , वही रेल्वे ब्रिज इटारसी के नीचे हनुमान मंदिर के पास नाले से 38 पाव प्लेन एवं 1200 किलोंग्राम महुआ लहान एवं भारी मात्रा मे शराब बनाने की सामग्री सहित 40 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गयी।बताया गया कि कुल 58 पाव प्लेन बरामद किए गए। 3 प्रकरणो मे धारा 34(1)(क) के तहत प्रकरण क़ायम कर आरोपियों को हिरासत में लिया।जप्त शुदा शराब की कीमत 1 लाख 40 हजार रूपये बताई जा रही है।