बेगमगंज। नगरी निकाय चुनाव को लेकर तहसील कार्यालय में रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम अभिषेक चौरसिया की मौजूदगी में ईवीएम का रेंडोमाइजेशन प्रत्याशियों की मौजूदगी में किया गया प्रत्येक वार्ड में कितने प्रत्याशी शेष बचे हैं इसके सत्यापन के साथ मतदान केंद्रों की सूची ईवीएम मशीन का नंबर सी यू एवं बीयू नंबर का रेंडोमाइजेशन किया जाकर बताया गया कि 18 वार्डों में 36 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिस नंबर की ईवीएम मशीन का सीयू बीयू नंबर फीड किया गया है उक्त मशीन ही मतदान केंद्र पर पहुंचेगी इसके अलावा जो रिजर्व ईवीएम हैं उनके नंबर भी फीड किए गए हैं यदि कोई मशीन में खराबी आती है तो उसके स्थान पर जिस नंबर की मशीन का नंबर फीड किया गया है वह मशीन ही उक्त मतदान केंद्र पर भेजी जाएगी रिजर्व ईवीएम आदि का नंबर भी प्रत्याशियों के पास उपलब्ध रहेगा उसकी एक-एक प्रति भी प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई गई ।तीन बार प्रक्रिया को दोहरा कर उपस्थित प्रत्याशियों के समक्ष उनके हस्ताक्षर लेकर रेंडोमाइजेशन किया गया कुछ उम्मीदवारों की शंकाओं का समाधान भी तुरंत करते हुए प्रशन कर्ता को संतुष्ट किया गया।
ईवीएम का रेंडोमाइजेशन करते हुए |