बेगमगंज। नगरी निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन निरंतर अपनी गतिविधियां संचालित किए हुए हैं और तैयारियां तेजी से चल रही हैं जहां एक और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं वहीं नगरी निकाय चुनाव को लेकर आज रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम अभिषेक चौरसिया के मार्गदर्शन में आईटीआई भवन में स्ट्रांग रूम में मतदान के लिए लाई गई ईवीएम मशीन को संदूको से निकालकर नंबर वाइज ईवीएम और बैलट बॉक्स को मिला कर रखा गया विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों के प्रमुख व्यक्तियों को बुलाकर उनके सामने पूरी प्रक्रिया पूर्ण की गई इस अवसर पर तहसीलदार एन एस परमार राहुल तिवारी राजेश रजक सहित अन्य राजस्व कर्मचारी और प्रत्याशी मौजूद थे।
ईवीएम स्ट्रांग रूम को खोलते हुए |
प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया जहां पर एस एब के जवानों का पहरा भी लगाया गयि है और सी सी टीव्ही कैमरों से उसकी निगरानी भी की जा रही है।