भोपाल। देश प्रदेश के विख्यात किसान और सहकारी नेता रहें म.प्र. के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव की नवमी पुण्यतिथि पर उनके गृहगांव बोरावां (कसरावद) में परिवार द्वारा ब्रम्ह पूजन और सुभोज का आयोजन किया जा रहा है।
स्व. सुभाष यादव के सुपुत्रों पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव और कसरावद के विधायक एवं प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव द्वारा रविवार 26 जून को प्रातः 9 बजे से बोरावां में आयोजित इस ब्रम्ह पूजन और सुभोज में परमपूज्य अनंत श्री विभाषित श्री रविशंकरजी महाराज (श्री रावतपुरा सरकार) भी शामिल होंगे ।
पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव ने बताया कि उनके पिताश्री स्व. सुभाष यादव की नवमी पुण्यतिथि पर रविवार 26 जून को प्रात 9 बजे से बोरावां में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर बोरावां में स्व. सुभाष यादव को उनके प्रशंसक, कार्यकर्ता, स्नेही और परिजन पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि देंगे। इस दौरान कीर्तन, भक्ति संगीत और प्रार्थना सभा का भी आयोजन होगा ।