Type Here to Get Search Results !

सोना महापात्रा का हिंदी भाषा डिबेट पर कमेंट, सिंगर बोलीं-'शर्म' की बात है कि कई बॉलीवुड एक्टर्स को नहीं आती हिंदी

मुंबई। बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ये 'शर्म' की बात है कि कई बॉलीवुड सेलेब्स को हिंदी नहीं आती है। सोना ने एक्टर्स पर तंज कसते हुए कहा कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बावजूद कई एक्टर्स प्रॉपर हिंदी बोलने में भी स्ट्रगल कर रहे हैं। साथ ही सोना ने इंडियन कल्चर अपनाने के लिए साउथ सिनेमा की तारीफ भी की है। सोना महापात्रा आमिर खान के साथ ट्रेंड ब्रेकिंग टॉक शो सत्यमेव जयते से स्पॉटलाइट में आईं थीं।

एक इंटरव्यू के दौरान जब सोना महापात्रा से हिंदी भाषा डिबेट पर कमेंट करने को कहा गया, तो सिंगर ने कहा, "हालांकि बॉलीवुड में हमारे पास कई बेहतरीन स्टार्स हैं, मुझे ये कहना होगा कि, ऐसे भी कई एक्टर्स हैं, जो बमुश्किल हिंदी बोल सकते हैं। ये शर्म की बात है कि हिंदी फिल्मों में काम करने के बावजूद एक्टर्स हिंदी नहीं बोल पाते, जबकी उनकी भाषा में फ्लुएंसी होनी चाहिए। साउथ की फिल्मों की बात करें तो वहां के इंडियन एस्थेटिक्स बेहद स्ट्रांग हैं।"

बातचीत के दौरान सोना ने साउथ की फिल्मों की तारीफ करते हुए कहा, "मैं एक बात कह सकती हूं कि मैनें RRR और पुष्पा देखी और मैं सचमुच में खुशी से उछल कूद रही थी, शायद 'फूफा क्राउड' अनकम्फर्टेबल फील कर रही थी। ये फिल्में देखकर मेरा सिर्फ एक ही रिएक्शन था, हैट्स ऑफ! एफर्ट, आर्ट डिजाइन और कास्टिंग सब कमाल के थे। उन्हें अपना कल्चर अपनाते हुए देख कर बहुत अच्छा लगा।"

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.