भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विभिन्न संचार माध्यमों से प्रसारित "मन की बात" कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विचारों को सुना। मुख्यमंत्री श्री चौहान निवास कार्यालय सभागार से कार्यक्रम से जुड़े। विधायक श्रीमती कृष्णा गौर तथा अन्य जन-प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का "मन की बात" कार्यक्रम अद्भुत है। इस कार्यक्रम में दूसरों की सेवा का काम या अच्छा काम करते हुए देख कर हम सबको भी अच्छा काम करने की प्रेरणा मिलती है।