बेगमगंज। दिन भर आसमान पर बादलों की आवाजाही लगी रही शाम के समय अचानक बादलों के झुंड आसमान पर मंडराने लगे और हल्की बारिश शुरू हो गई यदि बारिश होती रही तो आज होने वाला मतदान भी प्रभावित हो सकता है।
बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिली वही खेती किसानी के काम में जुटे हुए किसानों ने जहां-जहां सोयाबीन की बोनी कर दी है उन्हें भी इसका लाभ मिलना तय माना जा रहा है वही कुछ इलाकों में जहां किसान बोनी में लगे हुए हैं बारिश होने से उन्हें जरूर थोड़ा व्यवधान हुआ है।