छतरपुर। बरसात का मौसम शुरू होने के साथ ही छतरपुर जिले में सर्पदंश के मामले भी सामने आने लगे हैं। सोमवार को छतरपुर के खजुराहो थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हकीमपुरा के रहने वाले एक 55 वर्षीय किसान की सांप ने डस लिया। गंभीर रूप से घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक हकीमपुरा निवासी फेरन यादव सुबह 8 बजे अपने खेत में लगाए गए चारे में पानी दे रहे थे इसी दौरान एक जहरीले सर्प ने किसान को डस लिया। परिवार के लोग सर्पदंश से घायल किसान को जिला अस्पताल लाने की जगह झाडफ़ूूंक कराते रहे, जब झाडफ़ूंक से किसान को आराम नहीं लगा तब दोपहर करीब 12 बजे उसे जिला अस्पताल लाया गया यहां किसान का इलाज चल रहा है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों सर्पदंश के अनेक मामले सामने आते हैं इसलिए किसानों और ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए।