मुंबई। 'शमशेरा' के मेकर्स ने रणबीर कपूर के लुक और फिल्म के टीजर के बाद गुरुवार को संजय दत्त का ऑफिशियल कैरेक्टर लुक रिवील किया है। संजय इस फिल्म में नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। फिल्म में अपने कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि विलेन का रोल प्ले करना एक्साइटिंग रहा। फिल्म में संजय के कैरेक्टर का नाम दरोगा शुद्ध सिंह है।
संजय दत्त ने कहा, "विलेन का रोल प्ले करना हमेशा एक्साइटिंग होता है, क्योंकि आप नियमों को तोड़ते हैं। आप विलेन के कैरेक्टर को अपने तरीके से निभा सकते हैं। मुझे तो इस रोल का निभाने में बहुत मजा आया और मैं खुद को लकी फील करता हूं कि लोगों को मेरे निभाए निगेटिव किरदार अब तक अच्छे लगे हैं।"
शमशेरा में अपने रोल पर संजय ने आगे कहा, "वह बुरा और खतरनाक इंसान है जो विश्वास करने लायक नहीं है। वह दूसरों पर कहर ढाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। करण मल्होत्रा का क्रिएट किया गया विलेन मुझे बेहद पसंद आया और उन्होंने इस रोल के लिए मुझे चुना। उन्होंने मुझे शुद्ध सिंह के कैरेक्टर के लिए फ्री छोड़ दिया और मुझे उम्मीद है कि लोग इसे पसंद करेंगे।"