बेगमगंज। निकटवर्ती ग्राम कोकलपुर में 40 वर्षीय व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोकलपुर गांव निवासी हरिशंकर शिल्पकार आयु करीब 40 वर्ष ने घर के अंदर रोशनदान में अपनी ही शर्ट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब यह नजारा देखा तो चीख-पुकार मच गई आसपास के लोग एकत्रित हो गए तत्काल पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए भेजा और पीएम उपरांत शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। बताया जाता है कि मृतक नशे का आदी था। थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन का कहना है कि फांसी लगाने का कारण अज्ञात है मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।