मुंबई। एक्टर वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर 'जुग जुग जियो' एक दिन पहले शुक्रवार (24 जून) को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड कमाई की है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने इंडिया से ही 9 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही यह फिल्म 2022 में ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाने वाली 8वीं फिल्म भी बन गई है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि 105 करोड़ के बजट में बनी 'जुग जुग जियो' ने पहले दिन इंडिया से 9.28 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। तरण को उम्मीद है कि यह फिल्म फर्स्ट वीकेंड (शनिवार और रविवार) में बॉक्स ऑफिस पर और भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेगी।