Type Here to Get Search Results !

जमीनी तैयारी नहीं होने से घोषणा करने के बाद भी मप्र की 7 नगर निगमों में महापौर प्रत्याशी नहीं उतार पाए

एआईएमआईएम के सदर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा मध्यप्रदेश में तीसरा विकल्प बनेंगे क्योंकि कांग्रेस खात्मे की ओर है और पॉलिटिकल वैक्यूम भी है 


भोपाल। एआईएमआईएम के सदर असदुद्दीन ओवैसी ने माना है कि मध्यप्रदेश में पार्टी का संगठनात्मक ढांचा नहीं होने से घोषणा करने के बावजूद मध्य प्रदेश की 7 नगर निगमों में महापौर प्रत्याशी नहीं उतार सके। हालांकि मध्य प्रदेश पर फोकस करेंगे और 2023 के विधानसभा चुनाव में पूरी दमदारी से उतरेंग।

े ओवैसी बुधवार को मीडिया से मुखातिब थे। इस दौरान पीपुल्स समाचार के सवाल पर उन्होंने माना कि जमीनी तैयारी मुकम्मल नहीं होने और एसेसमेंट ठीक नहीं हो पाने से घोषणा करने के बाद भी मध्य प्रदेश की नगर निगम व नगर पालिका में अपने प्रत्याशी नहीं उतार पाए। हालांकि उन्होंने कहा कि इस कमी को दूर करने के लिए रात दिन मेहनत करेंगे और मध्यप्रदेश में तीसरा विकल्प बनने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि देश के साथ ही मध्यप्रदेश में कांग्रेस खात्मे की ओर है वही जनता भी भाजपा और कांग्रेस के वादों और नारों से आजिज आ चुकी है। ऐसे में तीसरा विकल्प बनने के लिए वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

ओवैसी ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की स्थिति को लेकर तंज करते हुए कहा कि जनता ने भाजपा के खिलाफ कांग्रेस की सरकार बनवाई लेकिन कांग्रेस का कुनबा बिखर गया। उन्होंने बिना दिग्विजय सिंह का नाम लिए कहा कि क्योंकि किसी को राज्यसभा पहले जाना था। अगर सिंधिया को राज्यसभा भेज देते तो कांग्रेस की यह हालत नहीं होती। सिंधिया अपने साथ 22 विधायक ले गए और भाजपा की सरकार बनवा दी। 

ओवैसी ने बिना कांग्रेसी विधायक आरिफ अकील का नाम लिए कहा कि मध्यप्रदेश में जो 30 साल से कौम के विधायक बने बैठे हैं उनके इलाके में मुसलमानों की हालत सबसे ज्यादा खराब है। आज प्रदेश में लिटरेसी रेट सबसे कम 4.6 प्रतिशत मुसलमानों का है, रोजगार नहीं है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है, किस की अनदेखी से मुसलमान नौजवानों को बेकारी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए कहा कि इससे फौज का जो अभी तक का शानदार बहादुरी का रिकॉर्ड रहा है वह प्रभावित होगा सिर्फ 4 साल के लिए शहादत देने आने वाले कैसे नौजवान होंगे जिन को पेंशन नहीं मिलेगी मेडिकल नहीं मिलेगा उनके परिवार को कोई मदद नहीं होगी।  ओवैसी ने कहा कि भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अग्नि वीरों को पेंशन दिए जाने की बात की है अन्यथा सांसदों की पेंशन बंद होनी चाहिए इस बात का समर्थन भाजपा के सारे सांसद करें और उनकी सारी राज्यों की सरकारें करें उसके बाद वह भी अपनी और अपने पार्टी के ओर से पेंशन नहीं लेने का ऐलान कर देंगे। 

ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार देश को सच नहीं बता रही है चीन 1000 वर्ग किलोमीटर से ज्यादा एरिया में घुस गया है और कब्जा किए हुए इलाके में हवाई पट्टी बना रहा है आर्टलरी को खड़ा कर रहा है ऐसे में हमारी फौज को मजबूत होना चाहिए और मोदी को देश के सामने सच बताना चाहिए।

उन्होंने उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग करते हुए कहा कि देश का कोई भी बड़ा मुस्लिम लीडर कोई उलेमा या कोई तंजीम इन हत्यारों के साथ नहीं है। कानून के हिसाब से जल्द कारर्वाई होना चाहिए। ओवैसी ने कहा कि देश में कट्टरता बढ़ने के लिए सियासी फायदे वाली मानसिकता जिम्मेदार है, यह कट्टरता समाज के हर वर्ग में बढ़ रही है जो की चिंता का विषय है।  ओवैसी ने कहा कि देश में सेकुलर सिस्टम ही चलना चाहिए, मजहबी कट्टरता के लिए कोई जगह नहीं है।

अपने ऊपर भाजपा को फायदा पहुंचाने का आरोप कांग्रेस द्वारा लगाए जाने पर ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार मध्यप्रदेश में बनी और फिर गिर गई इसमें उनका कोई हाथ नहीं है। साध्वी प्रज्ञा सिंह चुनाव जीत गई इसमें भी उनका कोई लेना देना नहीं है। बावजूद कांग्रेस अगर ऐसी बात करती है तो उनमें दिमाग ही नहीं है। महाराष्ट्र में एनसीपी और कांग्रेस ने शिवसेना से मिलकर सरकार बनाई, जोकि खात्मे की ओर है। ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस का जितनी जल्दी खात्मा हो वह देश के लिए उतना ही अच्छा होगा, क्योंकि इस पार्टी की नीतियों के कारण ही आज देश में यह हालत है। वहीं उन्होंने कांग्रेस और भाजपा दोनों से अपने संबंधों को लेकर हंसते हुए कहा कि मैं तो उनकी लैला हूं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.