एसटीआर लगा रहा सामान्य वनमंडल की सभी रेंजो के जंगलो मे ट्रेपिगं कैमरे
नर्मदापुरम्। सामान्य वन मंडल के तहत आने वाली जिले के सभी रेंजो मे वन्य प्राणियो की मौजूदगी के साक्ष्यो का आंकलन करने के लिए सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के द्वारा लगभग 650 के करीबन कैमरा ट्रेप को जंगलो मे लगवा रहा है।बताया जा रहा है कि एक माह के लिये ये कैमरे ट्रेप जंगलो मे लगाये जा रहे हैं ताकि वनो मे विचरण करने वाले शाकाहारी एव मांसाहारी सभी प्रकार के वन्य प्राणियो की मौजूदगी की जानकारी का आंकलन हो सके।सामान्य वन मंडल के एसडीओ शिवकुमार कुमार अवस्थी ने बताया कि एसटीआर के द्वारा लगभग 650 कैमरा ट्रेप को उपलब्ध करवाकर सामान्य वन मंडल की सभी रेंजो वनखेडी, सिवनीमालवा बानापुरा,इटारसी, सुखतवा, सोहागपुर सहित सब रेंजो के अंतर्गत आने वाले जगंलो मे यह ट्रेपिंग कैमरे लगाये जा रहे हैं। जो कि जीपीएस के आधार पर लगाये जा रहे हैं। साथ ही यह सभी कैमरे जीपीएस की निगरानी के साथ साथ वन कर्मियों की निगरानी मे भी रहेगे।वही इटारसी वन परिक्षेत्र अधिकारी जयदीप शर्मा के अनुसार उनकी रेजं के सब रेंजो के अधीनस्थ जगंलो मे अभी 68 ट्रेपिंग कैमरो को लगाया जा रहा है।वन्य प्राणियों के आंकलन के लिये एक माह के लिये यह कैमरे ट्रेप लगाये जा रहे है।गौरतलब रहें कि सामान्य वन मंडल की अधिकांशत रेंजो मे वन्य प्राणी की मौजूदगी होने के कारण अनेको बार ये वन्य प्राणी जंगलो एव आसपास के क्षेत्रों में देखे जाते रहे है।लेकिन इनका सही आंकलन लगा पाना मुश्किल था लेकिन अब सतपुड़ा टाईगर रिजर्व के वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन में यह पहल की जाकर सामान्य वन मंडल की सभी रेंजो मे जीपीएस के आधार पर ट्रेपिंग कैमरो को लगाया जा रहा है ताकि सही मायने मे वन्य प्राणियो का आंकलन हो सके।