बेगमगंज। जनपद पंचायत की 65 पंचायतों के लिए 159 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण कराने के लिए मतदान दलों को सामग्री देकर रिटर्निंग ऑफिसर एवं तहसीलदार एन एस परमार द्वारा आवश्यक निर्देश के साथ रवाना किया गया।
जनपद क्षेत्र की 65 पंचायतों में 81995 मतदाता है जो चुनेंगे 65 सरपंच, दो जिला पंचायत सदस्य व 18 जनपद सदस्य सहित विभिन्न पंचायतों में पंचों को भी मतदान कर उनकी किस्मत का फैसला करेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर एनएस परमार एवं निर्वाचन प्रभारी अशोक शर्मा हल्की बारिश के बावजूद वाटर प्रूफ टेंट के नीचे मतदान सामग्री के साथ मतदान दलों को आवश्यक निर्देश देते हुए उन्हें दी गई सामग्री के साथ वाहनों मैं बैठा कर 159 मतदान केंद्रों पर रवाना किया गया। 12 अति संवेदनशील और 30 संवेदनशील केंद्र हैं। जहां पर पुलिस के जमाने की भेजे गए हैं। तभी 159 मतदान केंद्रों पर 81995 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। सुबह सात बजे से तीन बजे तक मतदान किया जाएगा।
मतदान दलों को सामग्री देते हुए |
अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। सभी सेक्टर और नोडल प्रभारियों से मतदान दल की जानकारी लेकर मतदान सामग्रियों का सुबह नो बजे वितरण किया गया। मतदान दलों को मतदान केंद्रों पर भेजने के लिए प्रशासन द्वारा जीप और बसों का इंतजाम पहले से ही कर लिया गया था जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाली बसों और टैक्सियों के उपलब्ध नहीं होने से लोगों को यात्रा करने में दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।