मुंबई। एक्टर वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर 'जुग जुग जियो' फर्स्ट मंडे टेस्ट में फेल हो गई है। फिल्म चौथे दिन (सोमवार) 5 करोड़ रुपए का बिजनेस भी नहीं कर पाई है। इतना ही नहीं पहले दिन की तुलना में चौथे दिन फिल्म के बिजनेस में 50% की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, इसके बावजूद यह फिल्म 2022 में फर्स्ट मंडे पर सबसे ज्यादा कमाने वाली 6वीं बॉलीवुड फिल्म बन गई है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि 105 करोड़ के बजट में बनी 'जुग जुग जियो' ने इंडिया से चौथे दिन यानी फर्स्ट मंडे को 4.82 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। इससे पहले फिल्म ने तीसरे दिन 15.10 करोड़, दूसरे 12.55 करोड़ और पहले दिन 9.28 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
इस हिसाब से फिल्म ने 4 दिन में इंडिया से 41.75 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। वहीं फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड 68.15 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। इस फिल्म को 24 जून को वर्ल्ड वाइड 4,389 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं इंडिया में फिल्म को 3,375 स्क्रीन्स मिली हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2022 में फर्स्ट मंडे को कमाई के मामले में 'जुग जुग जियो' सबसे ज्यादा कमाने वाली 6वीं फिल्म बन गई है। बता दें कि राज मेहता के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वरुण-कियारा के अलावा अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं।