मुंबई। एक्टर वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर 'जुग जुग जियो' बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने 2 दिन में 20 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। इतना ही नहीं पहले दिन की तुलना में दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में 35% से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिली है। ट्रेड एनालिस्टों को उम्मीद है कि यह फिल्म फर्स्ट वीकेंड में 37 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लेगी।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया है कि 105 करोड़ के बजट में बनी 'जुग जुग जियो' ने इंडिया से दूसरे दिन (शनिवार) 12.55 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इससे पहले फिल्म ने पहले दिन (शुक्रवार) को 9.28 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
इस हिसाब से फिल्म ने 2 दिन में इंडिया से 21.83 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है। तरण को उम्मीद है कि यह फिल्म पहले संडे और फर्स्ट वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर और भी ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करेगी। इस फिल्म को 24 जून को वर्ल्ड वाइड 4,389 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। वहीं इंडिया में फिल्म को 3375 स्क्रीन्स मिली हैं।