लंदन। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में चल रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट में अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए। शानदार फॉर्म में चल रहे डेरिल मिचेल ने लगातार तीसरे टेस्ट में शतक जमा दिया है। उन्होंने 228 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 109 रन बनाए। मिचेल ने इससे पहले लॉर्ड्स और नॉटिंघम टेस्ट में भी शतक जमाया था।
इंग्लैंड की ओर से लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच ने 5 विकेट लिए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3 विकेट हासिल किए। मैथ्यू पॉट्स और जेमी ओवर्टन ने 1-1 विकेट लिया। पहले दो टेस्ट मैच में जीत हासिल कर मेजबान इंग्लैंड की टीम सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है।
डेरिल मिचेल एक टेस्ट सीरीज में तीन शतक जमाने वाले न्यूजीलैंड के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले एंड्रयू जोंस और रॉस टेलर ने यह कारनामा किया था। जोंस ने 1991 में श्रीलंका के खिलाफ और टेलर ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सीरीज में 3-3 शतक जमाए थे। हालांकि, वह दोनों सीरीज न्यूजीलैंड में खेली गई थी। इस तरह मिचेल विदेश में हुई टेस्ट सीरीज में 3 शतक जमाने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बन गए हैं।