Type Here to Get Search Results !

पहले टी-20 में नहीं खेलेंगे विराट, बुमराह और पंत:आयरलैंड में खेलने वाले सितारों को मिलेगा मौका

मुंबई। इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत नहीं खेलेंगे। ये सभी खिलाड़ी 1 जुलाई से बर्मिंघम में शुरू हो रहे टेस्ट मैच में खेल रहे हैं। यह मुकाबला 5 जुलाई को समाप्त होगा और पहला टी-20 मैच 7 जुलाई को होना है।

BCCI से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दोनों मैचों में कम गैप को देखते हुए टेस्ट में उतरने वाले खिलाड़ियों को पहले टी-20 से आराम दिया जाएगा। इसलिए इस मुकाबले में आयरलैंड में खेली भारतीय टीम ही उतरेगी। कप्तान रोहित शर्मा इस समय कोरोना से संक्रमित हैं। वे टेस्ट मैच में नहीं खेल रहे हैं। अगर रोहित समय रहते फिट हो जाते हैं तो वे पहले टी-20 में बतौर कप्तान उतरेंगे। अगर रोहित फिट नहीं होते हैं तो हार्दिक पंड्या ही पहले मैच में कप्तानी करेंगे। हार्दिक की अगुआई में भारतीय टीम ने आयरलैंड में दो मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.