नॉर्वे। भारत की एक अंडर-17 महिला फुटबॉलर ने टीम के विदेशी कोच पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। खिलाड़ी का कहना है कि कोच ने नॉर्वे में उसके साथ गलत हरकत की। अभी खिलाड़ी और कोच का नाम सामने नहीं आया है। भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपी कोच को तत्काल नॉर्वे से भारत बुलाया गया है।
फुटबॉल संघ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अंडर-17 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए टीम यूरोप के दौरे पर है। कोच के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गय है और उन्हें वापस लौटने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इसकी जानकारी स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) को भी दे दी गई है। संघ की ओर से जांच कमेटी का भी गठन किया गया है। कोच को भारत वापस आने के बाद जांच कमेटी के सामने पेश होना है।
पिछले महीने स्लोवेनिया में कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी के लिए भारतीय महिला टीम की एक साइक्लिस्ट ने भी चीफ कोच आरके शर्मा पर बदसलूकी का आरोप लगाया था। उसके बाद SAI ने तुरंत एक्शन लेते हुए कोच को कैंप से वापस बुला लिया। इसके अलावा वर्ल्ड कप में मेडल जीतने वाली महिला जिम्नास्ट ने भी एक कोच पर मेडिकल के दौरान बिना इजाजत के वीडियो बनाने के आरोप लगाए थे। इन सभी मामलों की अभी जांच चल रही है।