भोपाल । उतर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मण्डल के मेड़ता रोड-जोधपुर जंक्शन रेल खण्ड पर खरियाखान गढ़-पीपर रोड स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के तहत प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त, कुछ को आंशिक निरस्त एवं कुछ गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है।
निरस्त गाड़ियाँ-
निरस्त गाड़ियों में गाड़ी संख्या 14813/14814 जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है।
गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 11.06.2022 से 22.06.2022 तक (12 ट्रिप) तथा गाड़ी संख्या 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 12.06.2022 से 23.06.2022 तक (12 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन-
अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 11.06.2022 एवं 18.06.2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन, अजमेर-फुलेरा होकर तथा दिनांक 15.06.2022 एवं 22.06.2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जयपुर-अजमेर-मारवाड़-जोधपुर होकर गंतव्य को जाएगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह गाड़ी दोनों दिशाओं में किशनगढ़, अजमेर, मारवाड़ जंक्शन एवं पाली मारवाड़ स्टेशनों पर रुकेगी।
इसी प्रकार अपने प्रारम्भिक स्टेशन से दिनांक 18.06.2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 20482 तिरिचुरापल्ली-भगत की कोठी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जंक्शन होकर तथा दिनांक 22.05.2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 20481 भगत की कोठी-तिरिचुरापल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा होकर गन्तव्य के लिए चलाई जाएगी। परिवर्तित मार्ग पर यह गाड़ी दोनों दिशाओं में किशनगढ़-अजमेर-मारवाड़ जंक्शन एवं पाली मारवाड़ स्टेशनों पर रुकेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुँचें।