भोपाल। निमाड़ की भीषण गर्मी के बीच पशुपालन एवं सामाजिक कल्याण मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने बड़वानी जिले के ग्राम सोंदुल, कल्याणपुरा, बोम्या, भवति, सोंदुल, कठोरा, पिछोड़ी जामदाबेडी तथा बोकराटा में जल जीवन मिशन योजना में नव-निर्मित नल-जल योजनाओं का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्राम सोंदुल में नव-निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण एवं प्राथमिक विद्यालय में बनने वाली बाउण्ड्री-वॉल और सीएमसी निर्माण का भूमि-पूजन भी किया। अब इन ग्रामों के वासियों को घर बैठे शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा।
श्री पटेल ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि नल-जल योजना के बेहतर संचालन के लिये समिति बनायें। विद्युत देयक का भुगतान समय पर हो जाये, इसलिये निर्धारित पेयजल का शुल्क ग्राम पंचायत में जमा करवायें। पेयजल वितरण में होने वाले विद्युत देयक का भुगतान नियमित रूप से होने से जलापूर्ति निर्बाध गति से जारी रहेगी।
मंत्री श्री पटेल ने ग्रामीण महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस कनेक्शन, सिलेण्डर, चूल्हा का भी वितरण किया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत विद्यार्थियों को मिलने वाले नि:शुल्क मूंग का भी प्रतीकात्मक रूप से वितरण किया। श्री पटेल ने सोंदुल एवं बोकराटा में आयोजित किसान सम्मेलन में किसानों का सम्मान किया और जन-समस्या निवारण शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के निर्देश भी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को मौके पर ही दिये।