पुलिस ने देर रात पकडा और मामले मे खनिज विभाग ने की कार्रवाई
नर्मदापुरम्। अवैध उत्खनन व परिवहन और अवैध भंडारण के विरूद्ध खनिज विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। खनिज विभाग की लगातार कार्रवाई से रेतासुरो मे हलचल सी मच गई है। जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन के दिशा निर्देशन मे एव जिला खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला के मार्गदर्शन में खनिज विभाग एव पुलिस टीम के द्वारा रेतमाफियाओ के विरूद्ध जिले भर मे कारवाई जारी है।बताया जा रहा है कि बीती रात कोतवाली पुलिस ने कर्बला घाट से अवैध उत्खनन व परिवहन कर रेत लेकर जा रही है एक ट्रेक्टर ट्राली को पकडा और मामला खनिज विभाग को सौपा।इधर मामले मे खनिज विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खनिज विभाग को विगत एक पखवाड़े से कर्बला घाट खदान से रात मे अवैध उत्खनन व परिवहन की सूचना मिल रही थी खनिज विभाग ने लगातार सूचना मिलने पर इस खदान के आसपास घेराबंदी भी की।लेकिन कोई भी रेतासुर नही मिला।कल भी खनिज विभाग को सूचना मिली थी खनिज टीम के पहुचने से पहले ही कोतवाली पुलिस ने रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन कर रही ट्रेक्टर ट्राली को पकडा और खनिज टीम को सूचित किया ।सूचना मिलते ही जिला खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला खनिज टीम के साथ मौके पर पहुचे और कार्रवाई की।सूत्रों की माने तो जो ट्रेक्टर ट्राली को पकडा गया है वो किसी अजहर नामक रेतमाफिया की बताई जा रही।इधर जिला खनिज अधिकारी के अनुसार इस मामले मे वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।