नर्मदापुरम्। जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे एव जिला खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला के मार्गदर्शन में आज खनिज निरीक्षक और उनकी टीम ने रेतमाफियाओ पर नकेल कसने नर्मदा नदी की ग्वाडी रेत खदान के पहुँच वाले रास्तो को जेसीबी से खोदकर बंद कर दिया। तत्सबंध मे जिला खनिज अधिकारी शंशाक शुक्ला के अनुसार लम्बे समय से सूचनाएं मिल रही थी कि रात के अंधेरों मे रेत माफिया यहा से अवैध उत्खनन व परिवहन कर रहा।अनेको बार खनिज टीम ने यहा पर छापामार कार्रवाई भी की लेकिन रेतमाफिया नजर नही आये।आज इस रेत खदान तक पहुचने वाले सभी रास्तो को खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान सहित खनिज टीम ने जेसीबी से खुदवाकर बंद कर दिया गया है।ताकि रेत खनिज का अवैध उत्खनन/परिवहन ना हो सके ।
खनिज टीम ने खदान के रास्तो को जेसीबी से खोदकर बंद किया
मई 27, 2022
0