मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए का |
बेगमगंज। मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान 26 मई दिन गुरुवार को बेगमगंज में मूर्ति अनावरण एवं विभिन्न विकास कार्यों भूमि पूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इसी क्रम में सिलवानी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित सभा स्थल का निरीक्षण किया।
विधायक रामपाल सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को व्यवस्थाओं के निर्देश दिए वहीं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए हितग्राहियों का चयन कर उन्हें उपस्थित रहने के लिए व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। तथा शासन की योजनाओं से कोई लाभ से वंचित ना रहे इसकी मॉनिटरिंग करने के लिए एसडीएम अभिषेक चौरसिया को जवाबदारी सौंपी, नगरी निकाय से संबंधित कार्यों के लिए सीएमओ धीरज शर्मा, जनपद के कार्यों के लिए सीईओ रश्मि चौहान को तैयारियां करने के निर्देश दिए। पुलिस व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के लिए थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन को निर्देश दिए।
प्रदेश के मुखिया के कार्यक्रम में शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने वाले लोगों सहित आमजन को कार्यक्रम में लाने के लिए क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत ने भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर अधिकारियों के अलावा निज सचिव राजेंद्र पांडे, निज सहायक भोले शंकर पाराशर, जिला मंत्री सुरेश ताम्रकार, नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी ,जिला मीडिया प्रभारी हरि साहू, बसंत शर्मा, राकेश भार्गव, अजय सिंह जाट, शुभम दुबे , परसोत्तम कुशवाहा, आदर्श शर्मा सहित अनेकों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।