भोपाल। राजधानी भोपाल के दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 741 सुनहरी बाग वार्ड क्रमांक 32 में खिलौने वितरण का कार्य किया गया साथ ही बच्चो को मैप एवं लिटरेचर की पुस्तकें वितरण की।साथ ही उन्होंने ये घोषणा की विधासभा के अंतर्गत आने वाले सभी आंगनवाडियो में खिलौने बाटे जायेंगे एवं प्रत्येक आंगनवाड़ी में जल एवं बिजली कनेक्शन हो इसकी लड़ाई निरंतर हर स्थिर पर लड़ते चले आ रहे है।ताकि आंगनवाड़ी में बच्चे इतनी भीषण गर्मी में सविधा से वंचित न रह सके।साथ ही विधायक पी. सी शर्मा ने । मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा उन्होंने
कहा - राजनीति कर बच्चों को राजनीतिक खिलौना बना रहे मुख्यमंत्री...
कल मुख्यमंत्री ठेला लेकर खिलौना जुटाने निकलेंगे तो हम भी गरीबी और परेशानी की मार झेल रहे बच्चों को लेकर ठेले पर निकलेंगे,और बताएंगे कि आप के राज में किस तरीके से बच्चे और गरीब परेशान हैं,17 वर्षों के शासन काल के अंदर किस तरीके से गरीबी बेरोजगारी के चलते इस प्रदेश में बच्चों के खिलौने भी नसीब नहीं हो रहा है!इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्री वाहिद लश्करी ,पूर्व पार्षद श्री मोनू सक्सेना जी , श्री सुशील शर्मा,हिमांशु धाकड़ जी प्रदेश अध्यक्ष झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ श्री निकेश चौहान जी,ब्लॉक अध्यक्ष मुजाहिद सिदिकी,सुरेश भाग चंदानी जी,न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ सचिव अजय अग्रवाल, रमेश सेहबानी जी,राकेश यादव,राहुल भारती,शौऐब खान,राकेश मिश्रा,नसीम खान,अभिमन्यु विश्कर्मा,राजकुमार सैनी,राजा खान एवं कांग्रेस के ऊर्जावान कार्यकर्तागण उपस्थित रहे॥