बेगमगंज। सुल्तानपुर निवासी एक युवक बाइक से शाम करीब 4 बजे ग्राम हफ्सिली रिश्तेदारी मैं जा रहा था की फैमिली नदी के पुल के आगे उसकी बाइक अचानक से हो गई यश उसके हाथ पैर में चोटें आने पर लोगों ने उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
बाइक स्लिप होने से घायल युवक |
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर का रहने वाला प्रवीण अहिरवार उम्र 35 साल अपने गांव से हप्सिली जा रहा था कि सेमरी नदी के पुल के आगे रास्ता खराब होने के कारण उसकी बाइक स्लिप हो जाने से हाथ पैर और घुटने में गंभीर चोट आने पर वह अचेत हो गया वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया गया है ।