बेगमगंज। शक्ति बस सर्विस विदिशा की एक बस जोकि विदिशा से बेगमगंज आकर बस स्टैंड पर खड़ी हुई थी उसका हेल्पर नशे की हालत में बस के ऊपर सोता है वहीं पर वह खाने के लिए भोजन ले गया और बैठ कर खाना खा रहा था किसी कारण वह उठकर खड़ा हुआ तो बस से नीचे आ गिरा सिर में गंभीर चोट आने के कारण वहां मौजूद लोगों से उठाकर सिविल अस्पताल लेकर गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर अवस्था में भोपाल रेफर कर दिया है जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है।
बस की छत से नीचे गिरे हेल्पर को एंबुलेंस से ले जाते हुए |
प्राप्त जानकारी के अनुसार शक्ति बस सर्विस पर हेल्परी का काम करने वाला राकेश अहमदपुर का रहने वाला है जब बस विदिशा से आकर बस स्टैंड पर रात्रि विश्राम के लिए रुकी तो हेल्पर भोजन लेकर बस के ऊपर पहुंच गया बैठकर वह भोजन कर रहा था कि अचानक किसी कारण से खड़ा हुआ नशे की हालत में होने की कारण लड़खड़ा कर नीचे गिर पड़ा जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आने पर वह बेहोश हो गया वहां मौजूद लोगों ने उठा कर सिविल अस्पताल पहुंचाया ।जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया है जानकारी के अनुसार अभी तक हेल्पर को होश नहीं आया है।